बीरपुर: पर्रा और डीहपर में तीन दिवसीय काली मेला की तैयारी पूरी, सोमवार रात देवी जागरण के साथ खुलेगा पट
वीरपुर प्रखंड के पर्रा एवं डीहपर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय काली मेला की सभी तैयारियां रविवार को शाम करीब चार बजे तक पूरी कर ली गई। मंदिर परिसर और रास्तों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सोमवार की देर रात देवी जागरण के साथ मंदिर का पट खुलेगा और 21 अक्टूबर से तीन दिवसीय काली मेला का शुभारंभ होगा।