रामसर: उपरला गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं विजयदशमी के उपलक्ष में निकला पंथ संचलन
Ramsar, Barmer | Oct 2, 2025 शिव विधानसभा क्षेत्र के ऊपरला गांव में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं विजयदशमी के उपलक्ष पर आगौर मंडल के आसपास तमाम गांव का पथ संचलन निकाला। इस पथ संचलन में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। वही कदम से कदम मिलाकर पूरे गांव की गली मोहाली में संचलन को घुमाया गया संचलन का कई स्थानों पर स्वागत भी हुआ।