कुटुंबा: कुटुंबा मोड़ के समीप साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर बाइक पलटी, मां-बेटा सहित तीन लोग घायल
कुटुंबा थाना क्षेत्र के कुटुंबा मोड़ के समीप साइकिल सवार को बचाने में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में बाइक सवार मां-बेटा सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरकनी टोले कंचन नगर गांव निवासी लीलावती कुंवर, पुत्र पंकज कुमार व नाती उत्तम कुमार शामिल है. समाजसेवी संतोष कुशवाहा ने डॉक्टर से बातचीत कर तीनो का इलाज कराया.