अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस थाना पारसोला ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर मय रेत से भरी हुई ट्राली को किया डिटेन किया। जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में थानाधिकारी पारसोला के निर्देशन में भेमजी गरासिया उप निरीक्षक मय पुलिस जाब्ता द्वारा गश्त के दौरान कार्यवाही की। इस दौरान जितेंद्र पिता तेजीराम मीणा को डिटेन किया