मनोहरथाना: श्यामपुरा विद्यालय पिछले 12 वर्षों से भवन का इंतजार कर रहा है, भामाशाह के टीनशेड में संचालित
#jansamsya
मनोहरथाना ब्लॉक का राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्यामपुरा माजरा बड़गांव पिछले 12 वर्षों से विद्यालय भवन का इंतजार कर रहा है। गांव के एक ग्रामीण के मकान के बाहर बने टीनशेड के नीचे आम सड़क के किनारे विद्यालय संचालित है । काली खाड़ बांध निर्माण के समय ढूब क्षेत्र में आने के बाद से विस्थापित लोग यहां आकर बसे थे l 22 जुलाई 2013 विद्यालय खोला था। लेकिन भवन नहींबनाया।