पूरनपुर: सीएचसी में पल्स पोलियो अभियान को लेकर हुई बैठक, 14 से 22 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान
पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर आशा, आंगनबाड़ी और सीएचओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठकों में पीलीभीत से पहुंचे जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह ने आगामी अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण 14 दिसंबर को शुरू होगा।