मझौली: मड़वास थाना क्षेत्र के पयपखरा गांव में गुप्ता परिवार के घर में घुसी पहर चिट्ठी, मचा हड़कंप, वन विभाग को दी गई सूचना
Majhauli, Sidhi | Sep 28, 2025 सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत पर बकवा गांव में गुप्ता परिवार के घर में घुसी पहर चिट्ठी मचा हड़कंप वन विभाग मझौली को दी गई जानकारी जहां मझौली रेंजर निलेश द्विवेदी ने दलबल के साथ आज सुबह रविवार को 10:बजे पहर चिट्ठी का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया