सिलवानी: सोजनी धाम में श्री हनुमत सहस्त्र अर्चन मंत्र अनुष्ठान संपन्न, 17 वर्षों से जारी आस्था
Silwani, Raisen | Oct 20, 2025 सिलवानी। नगर से महज पाँच किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे-15 पर ग्राम पंचायत साईंखेड़ा स्थित प्रसिद्ध भगवान हनुमान जी के सोजनी धाम मंदिर में श्री हनुमत सहस्त्र अर्चन मंत्र अनुष्ठान का आयोजन श्रद्धा एवं भक्तिभाव से संपन्न हुआ।
आचार्य महेंद्र भार्गव के आचार्यत्व में संपन्न यह अनुष्ठान लगभग तीन घंटे तक चला। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।