भिंड नगर: मिलावटी दूध बनाने वाली डेयरी पर खाद्य विभाग का छापा, नकली दूध की सामग्री जब्त, डेयरी सील
भिंड जिले में नकली दूध बनाने का कारोबार जोरो से चल रहा है और यह फलता फूलता जा रहा है जिसको लेकर आज शुक्रवार के रोज दोपहर 1 बजे खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मेंहगाव स्थित मुकेश राठौर डेयरी पर छापामार कार्रवाई की जहां नकली एवं मिलावटी दूध तैयार करने वाले सामान को फूड सेफ्टी ऑफिसर ने जप्त किया और डेरी को शील्ड कर दिया RM 34 कि .ग्रा ग्लूकोज 12 कि. ग्रा