पतरातू: हेसला पाइपलाइन की समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग, विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की कटिया सरना स्थल में हुई बैठक
विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक काली मंदिर परिसर स्थित कटिया सरना स्थल में हुई इस दौरान विस्थापित प्रतिनिधित्व ने आरोप लगाया है कि पीवी यूनिट प्रबंधन के द्वारा विस्थापितों की समस्या का लगातार अनदेखी की जा रही है प्रबंधन और एजेंसी के लोग अपने चाहते को बाहर से बुलाकर अस्थाई तौर पर नौकरी में कर रहे हैं बहाल।।