इगलास: इगलास कोतवाली पुलिस ने वांछित वारंटी आयुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Iglas, Aligarh | Dec 20, 2025 इगलास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत एक गिलास कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या54/21 मैं चल रहे वारंटी अभियुक्त को अवनीश पुत्र भानू निवासी मोहल्ला आनंद विहार थाना इगलास जनपद अलीगढ़ को उसके घर के सामने से गिरफ्तार करते हुए आज दिन शनिवार समय करीब शाम 5:00 बजे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है