पाटी: पाटी मंडी में 25 क्विंटल कपास की नीलामी, अधिकतम ₹6400 प्रति क्विंटल बिका
Pati, Barwani | Oct 13, 2025 नगर के बड़वानी रोड पर स्थित कृषि उपज उपमंडी में सोमवार से शुरू हुई। मंडी सचिव व किसानों ने पूजा अर्चना कर नीलामी की शुरुआत की। पहले ही दिन 3 ट्रैक्टर,3 इको गाड़ी से किसान कपास की उपज लेकर पहुँचे। बड़ी संख्या में आए किसानों की उपज रखने के लिए टीन शेड की व्यवस्था नही होने से किसान परेशान होते नजर आए। किसान धूप में नीलामी की राह ताकते रहे।