जलालपुर: बसखारी बाजार से बसखारी पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद
बसखारी पुलिस टीम द्वारा थाना बसखारी में चोरी का सफल अनावरण करते हुये 03 नफर अभियुक्तों 1. आमेन्द्र उर्फ मल्लू पुत्र दीपमणि निवासी पट्टी कमाल 2. इन्द्र कुमार पुत्र देवी प्रसाद निवासी सीमऊ मोलनापुर 3. विकास पुत्र संजय निवासी सीमऊ मोलनापुर थाना सम्मनपुर व 01 नफर बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष को चोरी की घटना में प्रयुक्त मैजिक वाहन के साथ मंगलवार ग्यारह बजे को