कैराना: गंगेरू निवासी युवक के साथ मारपीट के मामले में कांधला पुलिस ने दर्ज किया केस
Kairana, Shamli | Sep 21, 2025 गांव गंगेरू निवासी सुमित कुमार ने कांधला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि बीते 17 सितंबर को उसका भाई संदीप खेत पर गया था। आरोप है कि खेत पर तीन लोग धान की फसल को बर्बाद कर रहे थे। जब उसके भाई ने विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट कर दी, जिस कारण उसका भाई घायल हो गया।