इटावा: कुंडेश्वर पर कार ने 10 वर्षीय बच्चे को मारी टक्कर, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से सैफई किया गया रेफर
Etawah, Etawah | Sep 17, 2025 बढ़पुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडेश्वर पर कार की टक्कर से 10 वर्षीय बच्चा ग्राम अजबपुर निवासी मनु पुत्र दीपेंद्र सिंह हुआ घायल आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया,प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से सैफई किया गया रेफर, बुधवार सुबह 11बजे हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सैफई किया रेफर।