देेेवरिया: देवरिया में विशुनपुर कला चौराहे के पास दर्दनाक सड़क हादसा, पडरौना निवासी की हुई मौत
Deoria, Deoria | Oct 6, 2025 देवरिया से बड़ी खबर—विशुनपुर कला चौराहे के पास सोमवार दोपहर 3 बजे एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक पडरौना का रहने वाला था और सिधुआ गांव में अपने ससुराल आया हुआ था। जानकारी के मुताबिक, वह किसी काम से बाहर निकला था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में..