खटीमा: तहसील हॉल में गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर किसानों की हुई बैठक
किसानों ने खटीमा तहसील हाल में गन्ने के रेट को बढ़ाने के लिए शनिवार को एक बैठक की। उनका कहना था कि पिछले चार सालों से गन्ने का रेट नहीं बढ़ा है और किसानों की लागत लगभग प्रति कुंतल रू 350 आती है वह धामी सरकार से मांग करते हैं। कि लगभग साढे ₹450 कुंतल गन्ने का रेट किया जाए।