अनूपपुर: रेल सौगात: सांसद हिमाद्री सिंह के प्रयास से अनूपपुर, कोतमा, वेंकटनगर को मिली ट्रेन स्टॉपेज की बड़ी राहत
सांसद हिमाद्री सिंह के प्रयास से रेल सौगात रेल मंत्री के सकारात्मक संकेत पर क्षेत्र को बड़ी राहत मिली है। कई ट्रेनों को नए स्टॉपेज स्वीकृत हुए हैं। रानी कमलापति–संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस अनूपपुर में, अंबिकापुर–निजामुद्दीन एक्सप्रेस कोतमा में तथा नर्मदा व उत्कल एक्सप्रेस वेंकटनगर में ठहरेंगी। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।