वास फतेली गांव में डीएम ने किया निरीक्षण ,नाली विवाद का होगा निस्तारण।
Iglas, Aligarh | Feb 3, 2025 इगलास तहसील के गांव वास फतेली में नाली के पानी के निकास को लेकर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने निरीक्षण किया है, गांव वास फतेली में काफी समय से पानी के निकालने को लेकर ग्रामीणों में आपसी विवाद चल रहा है गांव में कई बार आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं पानी निकालने के लिए खरंजा नालियां बनवाई गई हैं लेकिन यह इंतजाम पानी निकास के लिए नाकाफी हैं ग्रामीण पानी का निकास गांव से बाहर पोखर तालाब आदि तक नालिया निर्माण चाहते हैं जिससे गांव में पानी का भराव ना हो और किसी किसान के खेत में पानी से कोई नुकसान ना हो जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को दूर करने के निर्देश आला अधिकारियों को दिए वही मौके पर जेसीबी बुलाकर रुके हुए पानी को नाली साफ करवाकर बाहर निकलवाया गया और टूटी हुई नालियों को बनाने के लिए निर्देश दिए।