गया टाउन सीडी ब्लॉक: नई दिल्ली से रोहतास जा रहे यात्री का ट्रेन में छूटा पोशाक, गयाजी आरपीएफ टीम ने बरामद कर किया सुपुर्द
गयाजी आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने आज दिनांक 25 नवंबर मंगलवार की दोपहर 3 बजे बताया रोहतास के एक यात्री का नई दिल्ली से आने वाली ट्रेन में पोशाक छूट गया था जिसे गयाजी जंक्शन पर ट्रेन पहुंचते हीं बरामद कर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।