खैर: टप्पल पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो अभियुक्तों को दो चाकू सहित किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Khair, Aligarh | Aug 8, 2025 टप्पल पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से दो अभियुक्तो को दो चाकू सहित किया गिरफ्तार।दोनों अभियुक्तो आरिफ पुत्र सुल्तान निवासी गांव नरवारी थाना टप्पल,केशव पुत्र मोहन निवासी मोहल्ला सोती पाड़ा थाना टप्पल।पुलिस ने अभियुक्तो के खिलाफ शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायिक की हिरासत में जेल भेज दिया है।