बाबूपुर चौकी पुलिस ने सगमनिया से गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ा, कब्जे से कट्टा, पिस्टल और कारतूस बरामद
बाबुपुर पुलिस ने सगमनिया से बब्बू उर्फ रामनिवास विश्वकर्मा एक को 1 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ पकड़ लिया । तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 कट्टा और 1 पिस्टल के साथ 8 जिंदा कारतूस मिले है । सोमवार शाम 4 बजे पुलिस ने आरोपी बब्बू के खिलाफ NDPS एवं आर्म्स एकट के तहत मामला कायम कर लिया । बाबूपुर चौकी पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है ।