श्योपुर: मेला मैदान से कबीर बस्ती का पथ संचलन निकला, स्वयंसेवक घोष की थाप पर कदमताल करते हुए चले
श्योपुर। मंगलवार को सुबह 10 बजे शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन मेला मैदान से आरंभ हुए पथ संचलन मंे कबीर बस्ती के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ। यहां जिला सह संघ चालक अशोक माधवनी की अध्यक्षता में आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में संघ के जिला कार्यवाह रामअवतार शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।