तिरोड़ी: गोंडवारी समाज संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह, शहर में दी आदिवासी बिरवा गायन नृत्य की प्रस्तुति
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोंड गोवारी समाज संगठन कटंगी के द्वारा ग्यारस मंडई के उपलक्ष्य पर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को नगर के सिवनी रोड स्थित समाज के सामुदायिक भवन में स्वजातीय जन एकत्रित हुए। जहां गोंड गोवारी टोटम धारी (गोवारी) समाज व्दारा अपनी गोंडियन रूढ़ि परम्परा अनुसार जंगो लिंगों लाठी, ढाल गोंगो, खिला मुठवा पुजन किया।