अकबरपुर: बिना अनुमति श्रीलंका गए पहितीपुर प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित किया गया, फर्जी एंट्री का मामला
बिना अनुमति श्रीलंका गए पहितीपुर प्रथम प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल निलंबित, विदेश यात्रा के दौरान रजिस्टर में की फर्जी एंट्री, मंगलवार को शाम 4:00 बजे करीब प्रभारी बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है मामले की आगे की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जहांगीरगंज को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।