देेेवरिया: गौरी बाजार के बांकी गांव के पास मार्ग दुर्घटना में बुजुर्ग किसान की हुई मौत
Deoria, Deoria | Oct 30, 2025 बांकी गांव के पहलवान टोला के रहने वाले रामदेव चौहान 65 साल जो गुरुवार की शाम को बाजार के लिए गए थे  जहां गुरुवार की देर शाम 7:30 बजे साइकिल से घर आ रहे थे ।इसी दौरान पीछे से ऑटो ने ठोकर मार दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको लेकर परिजन देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।