बुढाना तहसील के बार हाल मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे फरियादियो की शिकायतों को प्रशासनिक अधिकारियों ने सुना जहां पर कुल 23 शिकायते आई जिनमे से 4 शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया गया बची शिकायतो के लिए कर्मचारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए समाधान दिवस में एसपी देहात आदित्य बंसल एसडीएम अपूर्वा यादव सीओ गजेंद्र पाल सिंह आदि रहे