मंडावर: मंडावर थाने में युवक से कट्टे की नोंक पर लूट का मामला दर्ज
Mandawar, Dausa | Nov 27, 2025 यहां किशोरपुर मार्ग पर युवक से कट्टे की नोक पर लूट का मामला मंडावर थाने में दर्ज हुआ।गुरुवार शाम 4 बजे पुलिस ने बताया राजेश मीणा निवासी केसरी ने मामला दर्ज कराया कि अजीत के साथ कार से किशोरपुर शादी में जाते समय मोटरसाइकिल पर आए रिंकू सचिन और लेख राम ने गाड़ी रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे।नहीं देने पर देसी कट्टा लगाकर मारपीट कर कार की चाबी व ₹1500 ले गए।