केवलारी: केवलारी नगर के चांदनी चौक, अस्पताल, बस स्टैंड और उगली नाका में जाम से राहगीर परेशान
Keolari, Seoni | Oct 24, 2025 नगर केवलारी के चांदनी चौक अस्पताल एवं बस स्टेण्ड, उगली नाका में जाम की स्थिति से राहगिर होते हैं परेशान  नगर केवलारी के सिवनी मण्डला उगली रोड में 24 घंटे छोटे बडे वाहनो का आना जाना होता है। तेज रफतार वाहनो की गति से राहगिर अपने आप को बचाते हुए चलते है। आज दिन शुक्रवार की शाम 5 बजे प्राप्त जानकारी नगर केवलारी में सुरक्षा के लिए ट्राफिक पुलिस न होने के कारण से