निवास: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से विशाखापट्टनम जा रहा चावल से भरा ट्रक बबेहा पुल पर दुर्घटनाग्रस्त
Niwas, Mandla | Nov 15, 2025 पिछले दिनों नेशनल हाइवे तीस में हुए ट्रक हादसे के बाद ट्रक बाहर निकलने के बाद ट्रक मालिक का पता चल गया है वही ट्रक मालिक रणवीर सिंह घटना स्थल पहुंचे हैं वही शनिवार को एक शव भी मिला हैं ट्रक मालिक ने शाम चार बजे बताया कि दस तारीख को बुलंद शहर से ट्रक विशाखा पटनम के लिए चावल लेकर निकला था वही 12 को ही जीपीएस डिश कनेक्ट हो गया था ।