दारू: पानिमाको प्राथमिक विद्यालय में हाथियों ने एमडीएम का अनाज खाया, धान की फसलें बर्बाद, किसान परेशान
दारू। हाथियों का झुंड लोगों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। पिछले एक महीने से हाथियों का झुंड किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। सबसे अधिक नुकसान खेत में तैयार धान की फसल को पहुंच रहा है। सोमवार प्रातः 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार हाथियों ने बीते रात पानिमाको प्राथमिक विद्यालय का दरवाजा, खिडकी तोडकर बच्चों के एमडीएम का अनाज चट कर दिया।