दिसोम सोहराय मिलन समारोह को लेकर बुधवार अपराह्न करीब 4 बजे पांचमोहली में तैयारी बैठक आयोजित की गई| बैठक में आगामी 08 जनवरी (बृहस्पतिवार) को आयोजित होने वाले सोहराई मिलन समारोह की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई बताया गया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन,सिद्धू कानू के वंशज मंडल मुर्मू एवं कराम गुरु सीताराम हांसदा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे|