कुर्था: मानिकपुर बाजार में स्वच्छता अभियान विफल, नालियों की गंदगी से दुर्गापूजा पर असर
Kurtha, Arwal | Sep 30, 2025 कुर्था में दशहरे के मौके पर मानिकपुर बाजार की स्वच्छता व्यवस्था की पोल खुल गई है। बाजार व दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास नालियों का गंदा पानी महीनों से जमा है, जिससे लोगों व दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है।दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार कहा कि गंदगी से त्योहार का महत्व फीका पड़ रहा है लोगों ने प्रशासन से ठोस कदम उठानेकी मांग की है