लमगड़ा: डोल आश्रम के समीप मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लमगड़ा पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
Lamgada, Almora | Aug 31, 2025 डोल आश्रम के समीप स्थित एक मसाला फैक्ट्री में शनिवार देर रात अचानक आग धधक उठी। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी आगोश में ले लिया। दुकान से उठती लपटों को देख आस-पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना लमगड़ा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग को बुझाना शुरू किया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।