गैरतगंज: पचमढ़ी ढाबे के पास सागर-भोपाल रोड पर कार चालक ने लोडिंग वाहन को टक्कर मारी
दिनांक 8 नवंबर दिन शनिवार की सुबह 11.35 मिनट पर पुलिस ने बताया कि गैरतगंज के पचमढ़ी ढाबे के पास सागर-भोपाल रोड पर आरोपी कार क्रमांक एमपी 37, सी-1107 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक कार चलाकर फरियादी लोकेश नाथ पिता सुरेश नाथ उम्र 26 साल निवासी ग्राम अंडोल थाना कोतवाली रायसेन के लोडिंग वाहन में टक्कर मार दी। फरियादी की सूचना पर थाना गैरतगंज पुलिस ने धारा 2