वैर: गांव न्यामदपुर में पशु चारा व खोखा नुमा दुकान में लगी आग, दुकान में करीब ₹50,000 का हुआ नुकसान
Weir, Bharatpur | Oct 21, 2025 गांव न्यामदपुर में सोमवार मंगलवार की रात 12 बजे बबलू पुत्र शिवचरण की करीब 5 बीघा सड़क किनारे रखी कड़वी में अज्ञात कारणों द्वारा आग लग गई । जिससे पशु चारा जलकर राख हो गया वही पास मे नारायण पुत्र शंकर जाति पुजारी के लकड़ी के खोकेनुमा दुकान भी आग की चपेट मे आ गई।जिसमें करीब 50 हजार रुपए का सामान जल गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाया।