सोलन: सोलन मंडी का आढ़ती बागवानों के लाखों रुपए लेकर फरार, मेहनतकश बागवान हताश और नाराज़
Solan, Solan | Sep 24, 2025 सोलन मंडी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है… यहां एक आढ़ती बागवानों की मेहनत की गाढ़ी कमाई लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए का यह घोटाला सामने आने के बाद बागवानों में गुस्सा है और वे बार-बार आढ़ती के दफ्तर के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। सोलन मंडी में किसानों और बागवानों की मेहनत से तैयार सेब और अन्य फसलों का व्यापार होता है, लेकिन इसी मंडी का