परसिया: चांदामेटा अस्पताल: प्रभारी और स्टाफ पर एफआईआर की मांग, परिजनों ने एसडीएम, बीएमओ व नपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
चांदामेटा अस्पताल में छह जनवरी को नवजात बच्चे की मौत का मामला गर्माते जा रहा है। इस मामले में पीडित के परिजनों ने परासिया एसडीएम, नगर परिषद चांदामेटा के अध्यक्ष और परासिया के बीएमओ को शुक्रवार को तीन बजे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अस्पताल की प्रभारी और स्टाफ पर कार्रवाई करने की मांग की गई।पहले चांदामेटा नगर परिषद के अध्यक्ष गोविंद बजोलिया को ज्ञापन सौंपा गया।