वारासिवनी: वारासिवनी नगर में सर्व राजस्थानी समाज महिला मंडल का गठन, कार्यक्रमों की रूपरेखा बनी
वारासिवनी नगर मे सोमवार को मारवाडी समाज ने संयूक्त रूप से सर्व राजस्थानी समाज महिला मंडल का गठन कर आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा भी निर्धारित की है। जिसमे किरण शर्मा को अध्यक्ष का दायित्व प्रदान कर अन्य पदो पर सर्वसम्मति से मनोनित किया है।