गाडरवारा: किसान परेशान मूंग तुलाई को लेकर किसानों ने अपनी परेशानी बताई गाडरवारा के पास #jansamsyaa
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गड़वारा तहसील के अंतर्गत किसान अपनी मूंग तुलाई को लेकर परेशान है।, किसानों का कहना है हमारी मूंग समय पर नहीं तूल पा रही हैहम परेशान है भूखे प्यासे , बड़ी लंबी लाइन में खड़े हैं, तेजी से कार्य नहीं हो रह है तुलाई का जिससे किसान परेशान है sdm गाडरवारा ध्यान दे जिससे समय पर किसानों का कार्य हो हमने सोमवार के दिन किसानों से जानकारी ली।