नरहट: चातर के पास बाइक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक जख्मी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Narhat, Nawada | Oct 5, 2025 नरहट के चातर के पास बाइक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया है। सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। जख्मी का पहचान अर्जुन कुमार के रूप में किया गया है। 5:30 बजे जानकारी रविवार को दी गई।