कटंगी: सालेबर्डी के तालाब में जेठ और बहू का शव मिला, गांव में प्रेम प्रसंग की चर्चा
विधानसभा क्षेत्र कटंगी खैरलांजी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सालेबर्डी के जेठ और बहु की लाश गांव के बाहर एरवाटोला रोड पर स्थित तालाब में बरामद की गई है। रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे रामपायली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों के शवों को बरामद किया है। गांव में जेठ और बहू के बीच प्रेम प्रसंग होने की चर्चा चल रही है। प्रकाश राहगड़ाले, सीमा राहंगडाले की लाश मिली