हंडिया: टेम्पो में बैठी महिला के गले से लॉकेट झपटा, बाइक सवार मौके से फरार
जगुआ शोधा गांव निवासी महिला विकासा देवी ने बताया कि मंगलवार को वह झूसी से हंडिया की ओर टेम्पो से जा रही थीं। भेस्की पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके गले से लॉकेट झपटकर फरार हो गए। मामले की शिकायत महिला ने स्थानीय पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।बुधवार लगभग 12 बजे महिला ने दी जानकारी।