फुलवरिया: फुलवरिया पंचायत भवन में राजस्व महाअभियान का अंतिम शिविर लगा, रैयतों ने बड़ी संख्या में आवेदन जमा किए
फुलवरिया पंचायत भवन में शनिवार की दोपहर एक बजे राजस्व महाअभियान शिविर में काफी संख्या में रैयतों ने अपना आवेदन जमा किया। राजस्व महाअभियान का यह फुलवरिया में अंतिम शिविर था। जिसमें जमाबंदी सुधार, परिमार्जन आदी सुधार के लिए रैयतों से आवेदन प्राप्त किए गए। राजस्व विभाग के कर्मियों ने रैयतों से आवेदन लेकर उसे सूचीबद्ध किया।