सोलन: सड़क की खस्ता हालत से आमजन परेशान, रोड को दुरुस्त करने की कर रहे मांग
Solan, Solan | Sep 16, 2025 प्रदेश के सबसे बड़े उद्योगिक क्षेत्र बीबीएन को जोड़ने वाली सुबाथू से कुठाड़,बनलगी पट्टा सड़क की हालत खस्ता हो गई है इस सड़क पर कौटा पुल,भागुड़ी मोड,बांध, शमाघाट, मटकूडा, राबी, जंगल नलका, भलोरी मोड,स्यारठ मंदिर,पंप हाउस, खारशी,पाइनग्रोव व खालटू बस ठहराव पर कीचड़ वह बड़े-बड़े गड्ढे पढ़ चुके हैं |जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | वही इस