मानपुर: महामन में कैलाश जी वाटर पार्क के पास कार चालक ने फरियादी के साथ किया एक्सीडेंट, आरोपी पर मामला दर्ज
Manpur, Umaria | Oct 7, 2025 ग्राम महामन मे कैलाश जी वाटर पार्क के पास कार क्र.MP20LZ3622 के कार चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक और तेज रफ्तार कार चलाते हुए फरियादी छुटानी रैदास पि.स्व.चुटवादिया रैदास ग्राम ददरौड़ी के साथ एक्सीडेंट कर घायल कर दिया।मामले की रिपोर्ट पर ताला बांधवगढ़ चौंकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक के विरुद्ध धारा 125(ए),281BNS के तहत मामला दर्ज किया है।