साढौरा: नगरपालिका सढ़ौराके वार्ड नं 8की गली में ट्रैक्टर ट्राली का टायर धंसने से टूटीपुलिया वार्ड के लोग होरहे परेशान #jansamsya
नगरपालिका सढ़ौरा के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 8 की गली में ट्रैक्टर ट्राली का टायर धंसने से टूटी पुलिया मोहल्लेवासी हो रहे परेशान, नगरपालिका नहीं दे रही ध्यान,14सितंबर रविवार दोपहर 12बजे मिली जानकारी से मोहल्लावासी अमित ने बतायाकि कई दिन पहले नगर पालिका सढ़ौरा के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 8 में ट्रैक्टर ट्राली का टायर धंसने से एक पुलिया टूट गई थी।