सिवान जिले को कालाजार मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में पीरामल कार्यालय में कालाजार डोजियर प्रिपरेशन पर चिकित्सा कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओ.पी. लाल ने की, जबकि तकनीकी प्रशिक्षण जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नीरज कुमार रहे।