कुलपहाड़: क्षेत्राधिकारी ने बेलाताल चौकी पर किया आकस्मिक निरीक्षण, अभिलेख व व्यवस्थाओं की की गई गहन जांच
क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ ने आज थाना कुलपहाड़ के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी बेलाताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे चौकी परिसर का विस्तार से अवलोकन किया। अभिलेखों की जांच करते हुए रजिस्टरों के संधारण,लंबित प्रकरणों की स्थिति, आगंतुक पंजी व अन्य आवश्यक दस्तावेजों की व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस मौके पर कोतवाल विनोद सिंह भी मौजूद रहे।