टोंक: बरौनी थाना पुलिस ने गोवंश परिवहन मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, आईसर ट्रक व एक देशी कट्टा किया ज़ब्त
बरौनी थाना अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि टोंक जिला पुलिस अधीक्षक आदेशानुसार बरौनी थाना पुलिस ने एक आईसर ट्रक से कुल 23 गोवंश को डिटेन कर आसाराम गौशाला में छोड़ा। पुलिस ने आरोपी मोसिन मुल्ला निवासी मुल्तानपुरा थाना वाहडीनगर जिला मंदसौर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आईसर ट्रक व एक देशी कट्टा भी जप्त किया है।